समकालीन परिदृश्य में लोक भाषाएँ, साहित्य और संस्कृति विषयक संवाद में दिया गया आरंभिक वक्तव्य
- Madhav Hada

- Jul 18
- 1 min read
राजभवन, सिक्किम, साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली और सिक्किम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में 14 जुलाई, 2025 में दिया गया आरंभिक वक्तव्य।
परिसंवाद सिक्किम के राज्यपाल सम्माननीय श्री ओम प्रकाश माथुर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। अकादेमी के माननीय सचिव डॉ के श्रीनिवासराव, उपसचिव डॉ देवेंद्र देवेश, सामान्य परिषद् के सदस्य प्रो ब्रजरतन जोशी भी इसमें मौजूद थे। परिसंवाद में सिक्किम विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों , पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
राजभवन, सिक्किम, साहित्य अकादेमी, सिक्किम विश्वविद्यालय और संयोजक डॉ प्रदीप त्रिपाठी का आभार !



Comments