लय । संपादन
लय। संपादन
राजस्थान पत्रिका प्रकाशन, जयपुर, 1997
मूल्य रु. 95 , पृ. 160
ISBN : 81-86326-00-20
परिचय
लय राजस्थान पत्रिका और इतवारी पत्रिका प्रकाशित कविताओं का संकलन है। यह संकलन राजस्थान पत्रिका के चालीस वर्ष पूर्ण करने के अवसर प्रकाशित किया गया था। राजस्थान पत्रिका और इतवारी पत्रिका में कविता के नियमित स्तंभ थे और इनमें देश के शीर्ष कवियों की रचनाएं प्रकाशित हुईं।
हिंदी कविता के सभी प्रमुख आंदोलनों और धाराओं-प्रवृत्तियों का प्रतिनिधित्व ये कविताएं करती हैं। हिंदी कविता के चालीस वर्ष के सभी मोड़–पड़ाव भी इन कविताओं में देखे जा सकते हैं। चालीस वर्ष के अवधि में हजारों की संख्या में प्रकाशित कविताओं में से यहां केवल कुछ कविताएं शामिल की गई हैं।
जिन कवियोंकवियों कविताएं इसमें सम्मिलित हैं, उनमें अज्ञेय, सर्वेशर दयाल सक्सेना,चंद्रकांत देवताले, लीलाधर जगूड़ी, नंदकिशोर आचार्य, प्रयाग शुक्ल, नंद चतुर्वेदी, हरिवंशराय बच्चन,वीरेंद्र मिश्र, हरीश भादानी, गिरधर राठी, ऋतुराज, नंद भारद्वाज, हेमंत शेष, विनोद दास, गोविंद माथुर, प्रकाश आतुर और कुमार शिव प्रमुख हैं।