Sapna n Sapna
संस्कृति और साहित्य । A Talk Show by Sapna n Sapna
Updated: May 18, 2021
यह संवाद सपना Sapna N Sapna ने किया है। सपना राजकीय महाविद्यालय, सिरोही की छात्रा थीं। सिरोही और उसके इस महविद्यालय ने वह सब दिया, जो आज मेरे जीवन में है और अच्छा लगता है। राजस्थान के इस महाविद्यालय में मैंने 1986 से लागकर 2012 तक अध्यापन किया। दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान का यह महाविद्यालय बहुत प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। यहां से कई विख्यात व्यवसायी, राजनेता, प्रशासक, न्यायाधीश, अधिवक्ता, समाज सेवी और संस्कृतिकर्मी निकले। सपना भी उनमें से एक हैं। समाज सेवा और सोशल मीडिया पर निरंतर सक्रियता के कारण उनकी एक पहचान है। सपना ने इतने वर्षों बाद भी स्मरण रखा, ढूंढ निकाला और यह संवाद भी किया। अपने ऐसे विद्यार्थी पर गर्व है। कुल मिलाकर अपने अध्यापक की यही तो जमा पूंजी है। सपना यशस्वी हों, उनकी कीर्ति और फैले, यही कामना है। आभार सपना !